Skip to main content

दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में मुठभेड़: बदमाश का शूटर घायल

दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में मुठभेड़: बदमाश का शूटर घायल, पुलिस ने बताया कि सिकंदर बेहद खतरनाक अपराधी है और गैंगस्टर कपिल मान का करीबी शूटर है।

दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में मुठभेड़: बदमाश का शूटर घायल
दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में मुठभेड़: बदमाश का शूटर घायल

Image Source : दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में मुठभेड़: बदमाश का शूटर घायल , Used Under : CC BY 4.0

दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में सेक्टर 39 थाना क्षेत्र में पुलिस और एक शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें गैंगस्टर कपिल मान का शूटर सिकंदर घायल हो गया।

सिकंदर 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश है और कई संगीन अपराधों में शामिल रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि, यह मुठभेड़ चेकिंग के दौरान सेक्टर 42 के जंगलों के पास हुई।

चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने संदिग्ध बदमाश को रोका, तो वह जंगल की तरफ भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया, लेकिन घिर जाने पर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से बदमाश घायल हो गया। घायल सिकंदर को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस का कहना है कि सिकंदर बेहद खतरनाक अपराधी है और गैंगस्टर कपिल मान का करीबी शूटर है। पुलिस के मुताबिक, सिकंदर ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक साल पहले नोएडा के सेक्टर 104 में एयर इंडिया के क्रू मेंबर की हत्या की थी।

इसके अलावा, कपिल मान के आदेश पर उसने गैंगस्टर प्रवेश मान के भाई की भी हत्या की थी, जिसमें उसने अन्य शूटरों के साथ मिलकर उसे गोलियों से भून डाला था।

थाना सेक्टर 39 थाने की पुलिस ने बताया कि चेकिंग के दौरान संदिग्ध हरकत देखते ही बदमाश को रोकने की कोशिश की गई। हालांकि, उसने भागने की कोशिश की और पुलिस पर हमला करने की कोशिश की जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में घायल हो गया।

घायल बदमाश के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस उससे पूछताछ कर उसके साथियों और अन्य अपराधियों की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो संदिग्ध हरकतें देखते ही इसकी सूचना दें, ताकि अपराध पर नियंत्रण किया जा सके।

Author Name: भूपेन्द्र चौधरी